वरिष्ठ शायर एवं साहित्यकार
स्व.श्री जगदीश चंद्र पंड्या "अक्स" स्मृति सम्मान
उज्जैन / विक्रम संवत 2070, माघ कृष्ण चतुर्थी, रविवार दिनांक 31 जनवरी 2021 को अ. भा. सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज वरिष्ठजन समिति, उज्जैन द्वारा डॉ. राजेश रावल "सुशील" हिंदी एवं लोकभाषा मालवी मैं उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए तथा लोकभाषा की राष्ट्रीय त्रैमासिक पत्रिका "संस्कृति संवाद" के माध्यम से अखिल भारतीय लोकभाषा साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज की ओर से शाल, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र के साथ देश के वरिष्ठ शायर एवं साहित्यकार स्वर्गीय जगदीश चंद्र पंड्या "अक्स" स्मृति सम्मान -2021 प्रदान कर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति के साथ ही "लोक संवाद मंच" के सदस्य कवि सर्वश्री गोरी शंकर जी उपाध्याय "उदय", अनिल पांचाल "सेवक" हाकम पांचाल "अनुज" एवं नंदकिशोर पांचाल उपस्थित थे |
जानकारी
अनिल पांचाल "सेवक"
सचिव- लोक संवाद मंच